Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्राह्णण समाज देश को विश्वगुरु बनाने में अहम भूमिक निभाएं : पं०सक्षम




गड़वार (बलिया)आगामी 10 मई अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जी की जयंती मनाए जाने को लेकर बाबा परशुराम युवा मंच की एक तैयारी बैठक मंगलवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट परिसर जनऊपुर में की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सक्षम पाण्डेय ने जनपद के ब्राह्णण संगठनों को आह्वान करते हुए एकजुट होकर  भगवान परशुराम जी की जयंती मनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी एकता से ही समाज जागरूक होगा,ब्राह्मण समाज एकजुट होकर किसी भी कार्य को करेगा तो समाज व देश आगे बढ़ेगा। युवा वर्ग से कहा कि युवा शक्ति एकजुट होकर समाज हित व देशहित में काम करें।संचालन करते हुए परशुराम युवा मंच के महासचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद के अन्य सभी ब्राह्मण संगठनों के साथ सम्मिलित रूप से भगवान परशुराम जी की जयंती जनऊपुर स्थित हनुमत मंदिर परिसर में 10 मई दिन शुक्रवार को प्रातः 8 से 10 बजे तक सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा तत्पश्चात पूजा पाठ एवं यज्ञ हवन इत्यादि करके जयंती मनाई जाएगी साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अमृत पाण्डेय,नवनीत, शुभम,अनुभव, पवन पाण्डेय,उमेश पाण्डेय,अभिषेक पंडित,विशाल, अभिनव,सुधांशु, निरंजन,पियुष, मंटू,रितेश,अमन, आशुतोष,कौशल, अनमोल,अखिलेश,शिवम,देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments