बलिया में डम्फर ने मारी बाइक को टक्कर और फिर दो छात्र...
बलिया। राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 31 पर रविवार दोपहर लगभग ग्यारह बजे बाइक व डम्फर के आमने-सामने के टक्कर में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुचाया।जबकि डम्फर चालक डम्फर लेकर मौके से भागने में सफल हो गया।
उल्लेखनीय है कि मनीष कुमार 20 वर्ष व गोलू कुमार 21 वर्ष निवासी गाँधीचौक छपरा बिहार बीए का एडमिशन फार्म भरने के लिए नगवां डिग्री कालेज में बाइक से जा रहे थे।कि सुघर छपरा मोड़ पर बलिया के तरफ से आ रहा तेजरफ्तार डम्फर ने उन्हें धक्का मार दिया।उनकी बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी।जबकि दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुचाया।सूचना पर अस्पताल पहुचे परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना ले गए।जबकि चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर किया था।घायलों का इलाज करने वाले चिकित्साधिकारी डाक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोलू की हालत चिंताजनक है।
By- Dhiraj Singh
No comments