Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक ट्रक एक स्कार्पियों के साथ चार चोरों को किया गिरफ्तार



दुबहर, बलिया : थाना दुबहर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर 04 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार तथा कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक  स्कार्पियो फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ व एक ट्रक जिसपर चोरी का लदा एक बंडल बिजली का तार बरामद किया ।

  उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.05.2024 को थाना दुबहड़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शिवपुर दियर नई बस्ती व्यासी में अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी मुकदमा मुन्नी तिवारी पत्नी ओम प्रकाश तिवारी निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती व्यासी थाना दुबहड़ जनपद बलिया के स्टोर(गोदाम) के सामने से बिजली का ड्रम केबिल(तार) अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादिनी के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा तत्काल बरामदगी व गिरफ्तारी के मद्देनजर टीम बनाकर तलाश किया जा रहा था कि मुखविर की सूचना के आधार पर उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराही फोर्स द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु से चोरी की घटना में संलिप्त चोरो को फर्जी नम्बर प्लेट लगा स्कोर्पियो से अभियुक्त भानू सिंह पुत्र भोला सिंह नि0 हरपुर थाना एकमा जनपद सारण विहार करीब 22 वर्ष ,अभिनव कुमार उर्फ अंकित सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह नि0 लेजुआर थाना  दाउदपुर जनपद सारण विहार उम्र करीब 27 वर्ष ,गनपत लाल परमार उर्फ कबलू पुत्र अशोक सिंह नि0 साधपुर छतर थाना दाउदपुर जनपद सारण बिहार उम्र 25 वर्ष ,अर्पित राय पुत्र शैलेष राय नि0 माधवपुर थाना रसूलपुर जनपद सारण उम्र करीब 21 वर्ष को समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया व एक अदद ट्रक जिसपर चोरी का लदा एक बंडल बिजली का तार बरामद किया । थाना स्थानीय द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया अभियुक्तों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगो नें बैरिया से ट्रक नम्बरUP34AT0179 को 14 हजार रुपये के किराये में एवं हाईड्रा/क्रेन नम्बर UP32MN2319 को 8 हजार रुपये में किराये पर ग्राम ब्यासी में सड़क के किनारे रखे गया विद्युत तार / केबल को अपना बताकर उसे लादकर श्याम चौक छपरा बिहार तक पहुचाने हेतु धोका देकर लाये थे हम लोग स्कोर्पियो से आये थे स्कोर्पियो सड़क के किनारे खड़ी कर मौके पर खड़े होकर केबल / तार लदवा रहे थे कि आवाज होने पर ग्राम ब्यासी स्थित गोदाम पर मौजूद चौकीदार जग गया और शोर करने लगा तो हम सभी स्कोर्पियो पर बैठकर भाग गये थे ।

स्कोर्पियो रंग काला जिसका फर्जी नम्बर प्लेट रजि0न0 BR26PA0952 उक्त स्कोर्पियो का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01FT1108 है इस मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ,उ0नि0 कालीशंकर तिवारी,हे0का0 मनोज कुमार,का0 धर्मेन्द्र यादव ,आदि पुलिस मौजूद रही।



रिपोर्ट  त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments