ताश ख़ेलने के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को मारी चाकू , हालत गंभीर
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा वार्ड नंबर 13 नजदीक बीएसएनल टावर में सोमवार को एक युवक ने एक युवक को थप्पड़ के जबाब में पीठ के ऊपर चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया ।घटना की सूचना मनियर पुलिस को दे दी गई है । मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक ताश खेल रहे थे उसी दौरान किसी बात को लेकर दो युवको में विवाद हो गया ।बताया जाता है कि घायल युवक रोहित राजभर उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र संतोष राजभर निवासी मनियर वार्ड नंबर 13 नजदीक बीएसएनएल टावर थाना मनियर जनपद बलिया तथा आरोपी युवक दोनों दोस्त थे। दोनों सोमवार के दिन एक लीची के पेड़ के नीचे अन्य युवको के साथ बैठकर ताश खेल रहे थे। बात-बात में दोनों गाली गलौज कर दिए। आरोप है कि इसी बीच घायल युवक रोहित राजभर ने आरोपी युवक को एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गुस्साये आरोपी युवक ने पॉकेट से चाकू निकाला और रोहित राजभर के ऊपर वार कर दिया ।चाकू उसके वायें पीठ पर लगी है ।घायल युवक खतरे से बाहर बताया जाता है ।आनन फानन में युवक को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां से जिलास्पताल बलिया रेफर कर दिया गया । इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। इस समय मैं बलिया पर्चादाखिला में हूं ।घायल युवक के परिजन तहरीर देंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments