कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पुत्र के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) । नगर के बिचलागढ निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण जी सिंह के 44 वर्षीय पुत्र सोनू की मंगलवार की रात हार्ट अटैक से असामायिक निधन हो गया।
रात में अपने कमरे में सोए हुए थे। सोते समय कब सांस थम गई परिवार के किसी व्यक्ति को पता ही नही चला। उनके निधन की जानकारी होते लोगों में शोक व्याप्त हो गई। बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे तथा सोनू सिंह के असमय हुए निधन पर शोक व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments