मतदान केंद्रो पर अव्यवस्था के चलते मतदान कर्मी रहे हलकान
रेवती (बलिया) रेवती इन्टर कालेज मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए आए पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मियों को अव्यवस्था के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस फोर्स के लोगों का कहना है कि बिछाने के लिए गद्दा व भोजन की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है। छः चरण का चुनाव करा कर पुनः यहां आए हैं। पीठासीन मतदान कर्मियों का कहना था कि चारपाई व सोने की व्यवस्था न होने से हमें एबीएम मशीन सहित विद्यालय के छत पर सोना पड़ रहा है। नगर पंचायत रेवती में रेवती इन्टर कालेज सहित जूनियर हाईस्कूल, कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय चार मतदान केंद्र व 16 बूथ है। कमोवेश सभी मतदान केन्द्रों पर थोड़ी बहुत कमी देखी गई। हल्का लेखपाल नृपेंद्र वर्मा का कहना था कि रात आठ बजे पीठासीन मतदान कर्मियों को भोजन का पैकेट पहुंच जाएगा। थाना स्तर से भी पुलिस फोर्स की भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments