दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार के प्रबंधक के निधन पर शोक
रेवती ,बलिया। रेवती इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनुरूद्ध सिंह के पिता तथा दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार के संस्थापक प्रबंधक व कुसौरीकला गांव निवासी उमाशंकर सिंह का बुधवार के दिन 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। स्व: सिंह जय प्रकाश इन्टर कालेज सेवाश्रम बलिया व लगटू बाबा इन्टर कालेज हंड़ियाकला के प्रबंधक के पद पर भी कार्यरत थे। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पंकज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके शोक में दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व लगटू बाबा इन्टर कालेज हंड़ियाकला बंद रहा। कुसौरीकला गांव स्थित उनके आवास पर पहुंच कर बड़ी संख्या में लोगों ने परिजनों को सांत्वना प्रदान करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments