अक्षय तृतीया के अवसर पर मनियर परशुराम मंदिर पर मनाई गयी परशुराम जयंती
मनियर, बलिया । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को मनियर कस्बा में बने प्राचीन परशुराम मन्दिर पर विष्णु के छट्ठे अवतार परशुराम परशुराम जी की जयंती उत्साहपुर्ण वातावरण धूमधाम से मनाई गई।मन्दिर को भब्य तरिके सजाया गया मन्दिर के पुजारी मृत्युंजय त्रिपाठी व धंन्नजय त्रिपाठी ने विधिवत पुजा अर्चना की ।ठीक बारह बजे उनकी जयन्ती पर ढोल नगारा बजने लगा लोग परशुराम जी जय के उदघोष के साथ जकारे लगाने लगे । इस मौके पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं एवं युवकों की संख्या सबसे ज्यादा थी ।परशुराम मंदिर के संरक्षक पूर्व मंत्री स्वर्गीय निर्भय नारायण सिंह उर्फ लाल बाबू के सुपुत्र महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी ने पूजा अर्चना की एवं भगवान परशुराम की आरती की। परशुराम जयंती के अवसर पर लगने वाला मनियर बस स्टैंड की एकतिजिया मेला की दुकान भी सज धज गई है। बताया जाता है कि मेला करीब एक महीने तक चलता है जिसमें फर्नीचर, हर एक समान ,लोहे के टूल्स, मिठाई ,कपड़ा इत्यादि की दुकानें लगी हुई है।परशुराम जयंती के अवसर पर मनियर परशुराम मंदिर के संरक्षक परिवार से पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय जी ,शानू सिंह, मोहन सिंह, जनक सिंह, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी ,रजिन्दर सिहं ,भागवत पाठक,विजय प्रकाश गुप्ता , शैलेन्दर सिहं ,हृदय शंकर तिवारी, श्री प्रकाश सिंह ,अमरनाथ तिवारी ,रवींद्र सिंह, बृज बिहारी सिंह, भोला स्वर्णकार, सुबास चंद शर्मा, हीरालाल गुप्ता,मुन जी तिवारी, रणजीत सिह ,हरेंद्र सिंह ,मदन पाल सिंह ,मनोज सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments