दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन घायल, जिला अस्पताल रेफर
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के सुखपुरा-रतसर नहर मार्ग पर अरईपुर गांव के समीप रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी टुनटुन राम (20)पुत्र सत्यराम के साथ मनन राम (19)पुत्र मुनरिका राम बाइक से निमंत्रण कार्ड देने के लिए गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव जा रहे थे। दूसरी ओर गड़वार थाना क्षेत्र के अरईपुर गांव निवासी मुनील राजभर (35)पुत्र स्व.गिरिजा राजभर बाइक से बाजार करने के लिए रतसर जा रहे थे। अरईपुर नहर पुल के पास दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन राहगीरों के साथ अरईपुर ग्राम प्रधान गंगासागर गोंड ने प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments