मारपीट के बाद युवक के मुंह में कपड़ा ठूसकर गला रेतकर हत्या, मचा कोहराम
लखनऊ : मारपीट के बाद युवक के मुंह में कपड़ा ठूसकर गला रेतकर हत्या, मचा कोहराम। बस्ती मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव में शुक्रवार की आधी रात कुछ लोगों ने युवक को फोन करके बुलाया और उसको मारा पीटा। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूसकर गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर खुलासे के निर्देश दिए हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि हरि (35) के मोबाइल पर रात में किसी का फोन आया। जिसके बाद वह उनसे मिलने के लिए घर से निकल गया। बुलाये हुये स्थान पर पहुंचा तो उसके साथ घटना घट गई। थोड़ी देर बाद बदमाशों के चंगुल से छूट कर वह खून से लथपथ घर लौटा और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हरि फेरी लगाता था। परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
डेस्क
No comments