दर्दनाक सड़क हादसा : छात्र सहित तीन की मौत , चक्का जाम
बलिया : दर्दनाक सड़क हादसा : छात्र सहित तीन की मौत , चक्का जाम.सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. तेज रफ्तार के चलते हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सख्ती नहीं है . सोमवार को जनपद में अलग - अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई . कोतवाली थाना के सतनी सराय चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर सोमवार को सुबह सहरसपाली चट्टी के निकट आठवीं के छात्र को स्कूल जाते समय डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई . घटना से गुस्साए लोगों ने नेशलन हाइवे पर चक्काजाम कर दिया . पुलिस ने काफी प्रयास व आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया . सहरसपाली निवासी अवनीश प्रजापति पुत्र नंदलाल प्रजापति सुबह साइकिल से पिपरा ढाले पर ज्ञान सरोवर स्कूल में पढऩे जा रहा था . उसी समय सामने से तेज गति से आ रही डंपर ने उसे टक्कर मार दिया . सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से दोनों पटरियों पर बिल्डिंग मटेरियल के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखे गए गिट्टी बालू के कारण लड़के को डंपर से बचने का जगह नहीं मिली . पुलिस ने डंपर चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया . डंपर को भी जब्त कर लिया .नगरा : भीमपुरा बाजार में सोमवार को सुबह तेज रफ्तार बाइक आटो में जा घुसी इससे बाइक सवार युवक विशाल चौहान की मौत हो गई. वहीं उसका साथी सत्यप्रकाश घायल हो गया. कुशहां ब्राह्मण निवासी विशाल चौहान अपने साथी सत्यप्रकाश संग घरेलू कार्य से भीमपुरा बाजार आया हुआ था. वापस घर लौटने के दौरान भीमपुरा बाजार स्थित आरा मशीन के पास अनियंत्रित होकर बाइक आटो में पीछे से जा घुसा घायल युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लाने पर चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.
फेफना : खोरीपाकड़ गांव के सामने रविवार की रात बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद युवक बाइक लेकर फरार हो गया. खोरीपाकड़ निवासी शिवानंद यादव सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने शिवानंद यादव को धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवानंद की मौत हो गई.
By- Dhiraj Singh
No comments