प्लेटफार्म व शेड के अभाव में धूप में खड़े हो रहे है यात्री
रेवती (बलिया) रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट घोषित किए जाने के बाद रेवती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार का कार्य ठप्प कर दिया गया है। दैनिक यात्रियों का कहना है कि अप साइड का प्लेटफार्म नंबर एक खत्म कर दिया गया है। धूप से बचने के लिए शेड व बैठने के लिए बेंच तक की व्यवस्था का अभाव है। प्लेटफार्म के अभाव में चलते ट्रेनों में चढ़ते उतरते समय बुजुर्ग, विकलांग तथा महिलाएं आए दिन चोटिल होते रहते हैं। कंप्यूटरीकृत की जगह ठेका पर टिकट की बिक्री होने से टिकट कम होने पर यात्री बिना टिकट गन्तव्य को रवाना होने के लिए विवश हो जाते हैं। ट्रेनों के आने जाने पर एलाउंसमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है। सुरेमनपुर व सहतवार से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है दोनों स्टेशनों की बीच की दूरी 21 किलो मीटर होने से कभी कभी संचालन में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है। बिजली की सप्लाई ठप्प हो जाने पर यात्री अंधेरे में चढ़ने उतरने के लिए वाध्य है। साफ सफाई, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था का सर्वथा अभाव है।
छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, छपरा लखनऊ उत्सर्ग एक्सप्रेस, बलिया सियालदह तथा छपरा वाराणसी इंन्टरसिटी चार चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने से छपरा बलिया के बीच सुरेमनपुर व सहतवार के बाद तीसरा सर्वाधिक आय वाला स्टेशन है। बावजूद यह स्टेशन यात्री सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हैं।
पुनीत केशरी
No comments