सांसद प्रतिनिधि ने वैश्य समाज से किया संवाद
रेवती(बलिया) । रेवती बैरिया संपर्क मार्ग पर दिमागी चट्टी के समीप स्थित अशोक केशरी के आवास पर आयोजित एक बैठक में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के प्रतिनिधि सत्यम कुशवाहा ने उपस्थित केसरवानी वैश्य समुदाय के लोगों से संवाद किया। कहा कि वैश्य समुदाय का समर्थन भाजपा को सदैव मिलता आ रहा है। आप सबका आशीर्वाद व सहयोग इसी तरह बना रहे। भाजपा सलेमपुर प्रभारी नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि मटन वर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान आदि योजनाओं का लाभ हर जाति, धर्म के लोगों को मिल रहा है।
इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने चुनावों के बाद वैश्य समाज की की जा रही उपेक्षा,संपर्क मार्गो की बदहाली, हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा पूर्ववत बहाल कराने आदि समस्याओं के चुनाव बाद निस्तारण कराने की मांग की। नंदलाल केशरी,सिरिश केशरी, बीरबहादुर केशरी, मनोज, बिरजू सुनील केशरी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता अशोक केशरी व संचालन अनिल कुमार ने किया।
पुनीत केशरी
No comments