Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमुनाराम मेमोरियल स्कूल में मेधावियों को किया गया सम्मानित व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन

 



चितबड़ागांव, बलिया : सीबीएसई द्वारा जारी शिक्षा सत्र 2023- 2024 परीक्षा परिणाम के मेधावियों का सम्मान जमुनाराम मेमोरियल स्कूल मानपुर चितबड़ागांव के प्रांगण में किया गया। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद द्वारा बच्चों का माल्यार्पण तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया ।अपने संबोधन में प्रबंधक ने बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन मेहनत एवं दृढ़ संकल्प का मंत्र दिया । कक्षा दसवीं की रियांजलि सिंह 95% प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही। वहीं 12वीं के हर्षित मिश्रा ने 94.2  प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे । शैक्षणिक रिजल्ट का सबसे मुख्य आकर्षण हर्षित मिश्रा द्वारा अंग्रेजी विषय में सत प्रतिशत अंक प्राप्त करना रहा जो की हिंदी भाषी क्षेत्र के लिए एक ही बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि कहीं जा सकती है, वहीं पर श्वेता सिंह द्वारा रसायन विज्ञान में 97% अंक प्राप्त कर  अपने मेधा को साबित किया । कक्षा 12वीं के मैथ ग्रुप के शुभम तिवारी एवं शाकिब अहमद ने 85% से अधिक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया वहीं बायो ग्रुप की निशा एवं एवं कृति ने क्रमशः 86 एवं 82% अंक प्राप्त कर अपनी मेधा को साबित किया ।कक्षा दसवीं की अंशिका सिंह एवं साक्षी गुप्ता ने क्रमशः 92 और 90% अंक पाकर विद्यालय के गौरव में एक और सितारा बुलंद किया, वहीं आकांक्षा गुप्ता ने 91.4%राहुल पांडे 91.2%एवं सृष्टि पांडे ने 91% अंक प्राप्त किया ।वाणिज्य ग्रुप की निधि यादव ने 87.6% अंक पाकर अपने ग्रुप में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री तुषारनंद जी एवं प्रधानाचार्य अबरी बघेल द्वारा बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments