बैरिया तहसील बार एसोसिएशन उमेश सिंह बने अध्यक्ष महामंत्री विनय कुमार सिंह
बलिया : बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के शनिवार को हुए चुनाव में अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह ने एक मत से अधिवक्ता राकेश मिश्रा को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर मिथिलेश कुमार सिंह ने हरिशंकर प्रसाद को दो मतों से हराकर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया।महामंत्री पद पर विनय कुमार सिंह ने बृजेश सिंह को हराकर निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता गौरी शंकर पांडे, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता दुर्गेश पांडे ने बताया कि कुल 85 मतों में से उमेश सिंह को 30 मत मिले। जबकि राकेश मिश्रा को 29 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिंह को 40 मत मिले। जबकि अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद को 38 मत मिले। मिथिलेश कुमार सिंह दो मतों से जीते। महामंत्री पद के के लिए विनय सिंह को 44 मत मिले।बृजेश सिंह को 36 मत मिले। इस तरह विनय कुमार सिंह आठ मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष ददन यादव, संयुक्त के मंत्री कृष्णा यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष जगमोहन तिवारी, आय व्यय निरीक्षक कर्मवीर तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारी के सदस्य के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं दाखिल किया था। बाद में उन्हें मनोनीत किया जाएगा। कुल 85 अधिवक्ताओं में से 81 ने किया मताधिकार का प्रयोग।
By- Dhiraj Singh
No comments