Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल बलिया के एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली




 बलिया : सनबीम स्कूल में विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ सामाजिकता एवम मौलिक कर्त्तव्यों का बोध भी समय समय पर कराया जाता रहा है। इसी क्रम में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विद्यालय के   90यूपी एनसीसी बटालियन एवम 93 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेटों द्वारा जिले के नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए तथा मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।



विदित हो कि यह रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर रोडवेज तक निकाली गई थी। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत कराई और इसका दिशा निर्देशन बलिया के 90  यूपी बटालियन के सी ओ लेफ्टिनेंट आर एल पुनिया एवम 93 बटालियन एनसीसी के कर्नल अनुराग तिवारी तथा  कर्नल अनिल चौधरी ( एडम ऑफिसर 93 बटालियन) द्वारा कराई गई। इनके अतिरिक्त  रैली में कैडेटों का मार्गदर्शन दोनों बटालियन के जे सी ओ क्रमशः जगवीर सिंह(90 यूपी बटालियन), दीपक थापा(93 यूपी बटालियन), पी आई हवलदार रामजी लाल (90 यूपी बटालियन), पी आई हवलदार अमर बहादुर सिंह(93 यूपी बटालियन)के अतिरिक्त सीटीओ पंकज कुमार सिंह, ए एन ओ 90 यूपी बटालियन राजेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के प्रशासक श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी एवम शिक्षकगण क्रमशः तरुण सक्सेना,कमल,पवन,शिवसर्जन सिंह, बबीता,प्रिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सनबीम स्कूल को अध्यापक राजेंद्र सिंह के रूप में पहला एनसीसी अधिकारी (थर्ड ऑफिसर) प्राप्त हुआ।




बता दें कि राजेंद्र सिंह ने नागपुर स्थित ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी, कामटी, नागपुर से 45 दिवसीय एनसीसी का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न की। उनकी इस उपलब्धि पर  विद्यालय प्रांगण में विद्यालय  निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह तथा विद्यालय प्रशासक द्वारा प्राप्त रैंक को पहनाकर सम्मानित किया गया। राजेंद्र सिंह की इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय परिवार में अत्यंत प्रसन्नता छाई हुई है।



By- Dhiraj Singh

No comments