बलिया में सर्पदंश से अधेड़ महिला की मौत
हल्दी, बलिया । बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव में एक अधेड़ महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिगहीं गांव निवासी माधुरी देवी 60वर्ष पत्नी स्व० रामदत्त तिवारी बुधवार की शाम करीब सात बजे घर से टहलने के लिए निकली थी। टहलने के दौरान ही रास्ते में सर्प ने डंस लिया।फिर वे दौड़ी- दौड़ी अपने घर आकर परिजनों सांप काटने की बात कहीं।आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले गये।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।मृतक के तीन लड़के है जो बाहर रहकर प्राइबेट नौकरी करते है।
एस के द्विवेदी
No comments