एनसीसी व प्राथमिक विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल जनमानस को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
मनियर, बलिया । जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में बुधवार को मनियर इण्टर कालेज मनियर बलिया, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापको के द्वारा विशाल मतदाता जागरूकता रैली को आयोजन किया गया रैली के माध्यम से जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया मतदाता जागरूकता रैली को बीईओ मनियर पवन कुमार सिंह व मनियर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली इण्टर कालेज के मैदान से निकल कर पुरे नगर को भ्रमण कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने का नारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर वापस स्कूल पर आकर समाप्त हुई । रैली में एनसीसी के छात्र छात्राओं, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई। रैली में राकेश पाण्डेय, संतोष उपाध्याय, पराशर मुनि पाल, सिद्दार्थ चतुर्वेदी, संजय कुमार, राघवेंद्र यादव, अनिल गुप्ता, हरेन्द्र सिंह, वशिष्ठ मुनि उपाध्याय एंव वाह्य अध्यापक एवं प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments