Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल तथा भारत स्काउट एवं गाइड के संयोजन से नि:शुल्क पेयजल शिविर का हुआ उद्घाटन




बलिया : सनबीम स्कूल जो अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर एवं जिले में विख्यात रहता है विद्यालय प्रबंधन करके सीखों के तर्ज पर सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का पाठ भी अपने विद्यार्थियों को अपने क्रियाकलापों द्वारा देता रहता है।



 इसी क्रम में आज दिनांक 17 मई 2024 को अगरसंडा पुलिस चौकी के निकट सनबीम विद्यालय एवं भारत स्काउट एवं गाइड के संयोजन से नि:शुल्क पर जल शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों जल उपलब्ध कराकर उनकी सेवा करना है ।



बता दें कि इस शिविर के उद्घाटन में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्पिता सिंह एवं स्काउट गाइड सहयोगी जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भर नारायण सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पांडे, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता कुमार, ट्रेनिंग काउंसलर आरोही सिंह के साथ विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी तथा शिक्षक गण सीताराम चौबे, कुमारी प्रेमा एवं विशाल कुमार सिंह उपस्थित रहे।


इस उद्घाटन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह था कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कराया गया जिसमें क्रमशः अदिति जायसवाल ,आदित्य वर्मा, आयुष, आरुष सोनी, शौर्य प्रताप सिंह ,शौर्य प्रताप, काव्या सिंह, देवांजना, आयुषी, ऋषभ, शिवम, अनिकेत, अनीश सिंह ने अगरसंडा मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाकर इस शिविर का शुभारंभ किया।



By- Dhiraj Singh

No comments