पशुबाड़ा में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन पशु झुलसे
बलिया । जमालपुर गांव निवासी अजय पाण्डेय व अखिलेश उपाध्याय के घर के बगल में अवस्थित पशुबाड़ा में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गाय और दो बछिया बुरी तरह झुलस गई।वहीं उनके खाने के लिए रखा गया भूसा भी जलकर राख हो गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों लोगों के घर के बगल में पशुबाड़ा था।पहले अजय पाण्डेय के पशुबाड़ा में आग लगी जिसके चपेट में अखिलेश उपाध्याय का भी पशुबाड़ा आ गया।दोनों बाड़ो में बांधी गयी दो-दो कीमती जर्सी गाय व दो बछिया बुरी तरह झुलस गई।गायों का इलाज करने गए पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी गाय व बछिया 70 प्रतिशत से अधिक झुलसी हुई है।सभी की हालत नाजुक है।
By- Dhiraj Singh
No comments