घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के माल पर किया हाथ साफ
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के देवकी छपरा (रानीगंज) गांव में बन्द घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया है।सूचना देने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। जब घर के मालिक दिल्ली से अपने गांव पहुंचे तो चोरी की घटना देख परेशान हो गये।
उल्लेखनीय है कि संजय मिश्रा दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। देवकी छपरा में गांव के बाहर खेत में अपना आशियाना बनाए हैं। अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर तीन बक्सा, पंखा,पीतल का परात, अटैची,दो कंबल, गहने, रुपए आदि पर हाथ साफ कर दिया है। इसकी सूचना उनके मकान में कोचिंग चलने वाले सूरज यादव ने फोन करके दिया। इसके बाद आनन फानन में संजय मिश्रा अपने गांव पहुंचे। जहां चोरों द्वारा पूरा सामान साफ कर दिया गया था। घटना की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments