ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करने जा रहे साइकिल सवार मजदूर की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत
गड़वार (बलिया) ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे एक मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बादशाह सिंह (58 वर्ष) पुत्र स्व.सौदागर सिंह लारपुर स्थित एक ईंट भठ्ठे पर मजदूरी का कार्य करते थे। रोज की भांति सोमवार की भोर में साइकिल से ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे अभी वल वह गड़वार-बलिया मार्ग स्थित हनुमान तिराहे के समीप पहुंचे ही थे कि फेफना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे घायल होकर बादशाह सिंह सड़क पर ही तड़पने लगे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं घटना का अंजाम देने के बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा देखा जा रहा है जल्द ही ट्रक को पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments