बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को दिलाई गई शपथ
बलिया । बैरिया तहसील के अधिवक्ता भवन में शनिवार को साढ़े दस बजे से बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने नवनिर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट मिथिलेश सिंह मुखिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ददन यादव, महामंत्री विनय सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र यादव, आय व्यय निरीक्षक कर्मवीर तिवारी आज तथा सात कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर आगंतुक अधिवक्ताओं तथा बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं ने संगठन के उद्देश्य, अधिवक्ता व उनके क्लाइंट के हित आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। नवनिर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन एवं अधिवक्ता हित में तत्पर रहने की बात दोहराई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बलिया सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री चंद्रशेखर यादव, कलेक्ट्रेट बार के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन वर्मा, बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अक्षयवर पांडे, रमाशंकर मिश्र, गौरी शंकर पांडे, दुर्गेश दत्त पांडे, देवेंद्र मिश्र राकेश मिश्रा श्याम बिहारी उपाध्याय वीर बहादुर पांडे आदि अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
By- Dhiraj Singh
No comments