Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के तत्वाधान में अन्नदाता सम्मेलन का आयोजन

 



By- Dhiraj Singh


बलिया : बुधवार को लोकसभा 72 के बैरिया विधानसभा में बैरिया स्थित विधानसभा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के तत्वाधान में अन्नदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं बलिया सदर के लोकप्रिय विधायक दयाशंकर सिंह थे l कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे  एवं उनकी पूरी टीम विगत 5 दिनों से कार्यक्रम के सफलता के लिए दिन-रात एक कर दिया था l कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में बलिया लोकसभा के पांचो विधानसभा से किसान एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति रही l जिला अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति  चिन्ह के साथ किया । स्वागत में किसान मोर्चा जनपद इकाई टीम के जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला संगठन मंत्री  एवं सभी मंडलों के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे । स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष संतोष पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया l मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे किसानों के सारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा किया । उन्होंने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,परंपरागत कृषि विकास योजना, नीम कोटेड यूरिया,साइड हेल्थ कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद आदि योजनाओं के साथ साथ भारत के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट किसान सम्मान निधि पर विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने बताया कि कैसे देश मे  करोड़ों किसान परिवार को ₹6000 प्रति वर्ष सीधे उनके खातों में  दिया जा रहा है l उन्होंने किसानों से अपील किया कि बलिया लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी नीरज शेखर को अपना मत देकर के भारी मतों से विजयी बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के महामंत्री मंगल सिंह, जिला मंत्री अनिल पांडे, जिला कार्य समिति सदस्य ध्वजाधारी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राज नारायण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बैरिया रविंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेमनपुर अखिलेश राय, मंडल अध्यक्ष बेलहरी संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मुरली छपरा शिवनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष छाता राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गडवार विनोद, मंडल अध्यक्ष सोहाव संतोष सिंह, महामंत्री सोहाव संजय सिंह, महामंत्री बेलहरी ज्ञानेंद्र सिंह, किसान नेत्री नीतू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, गोरक्ष प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, किसान नेता विजय सिंह, विधानसभा प्रभारी अनूप चौबे आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पशुपतिनाथ ओझा ने किया ।

No comments