राष्ट्रीय स्नातक भौतिक परीक्षा में टॉप 10 की सूची में बलिया के ज्ञान प्रकाश
मनियर, बलिया । यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज में राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा में टॉप टेन में आये ज्ञान प्रकाश को कॉलेज में सम्मानित किया गया। इसकी परीक्षा जनवरी में हुई थी तथा रिजल्ट 31 मई को आया । बताते चलें कि ज्ञान प्रकाश ईसीसी में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है।उक्त कार्यक्रम यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज में हुआ।ज्ञान प्रकाश बलिया जनपद के मनियर विकास खंड के मनोरथपुर ग्राम के वशिष्ठ नारायण के लड़के हैं। इनके दादा स्वर्गीय टेंगरी राम प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रहे हैं। ज्ञान प्रकाश की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव मनोरथपुर में भी खुशी की लहर है। लोगों ने उनके पिता वशिष्ठ नारायण को बधाई दिया तथा कहा कि ज्ञान प्रकाश शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयू में भौतिक विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश नाथ उत्तम इलाहाबाद विश्वविधालय ने इस सफलताको देखते हुए भौतिकी के क्षेत्र में शोध करने को उन्हें आह्वाहन किया है।प्राचार्य प्रोफेसर ए.एस.मोसेस ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए विभाग के शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर ज्योतिका राय ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि सफल विद्यार्थी अगले चरण की परीक्षा पास करने के वाद इंटर्नशिप करने आई आई टी में जाते है. परीक्षा प्रभारी डा. प्रेम प्रकाश सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. सोनाली चतुर्वेदी, डा. थामस अब्राहम, डा. अंकिता कुशवाहा उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments