11 हजार वोल्टेज के विद्युत करंट के चपेट में आने से अधेड़ घायल
मनियर, बलिया। 11000 वोल्टेज के विद्युत करंट के चपेट में आने से भोला यादव उम्र 57 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केशव यादव निवासी गौरा बंगही थाना मनियर जनपद बलिया मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे बुरी तरह से घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर भिजवाया । जहां उनका इलाज चल रहा है ।वह खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार भोला यादव लिंटर हुए छत का पानी हटा रहे थे। उनके छत के बीचों-बीच ऊपर से करीब 5 फीट की ऊंचाई पर 11000 बोल्टेज का तार गुजरा है वह इस इस तार के चपेट में आ गए ।विद्युत करंट के झटके से वह छत पर गिर गए तथा ईंट से लगकर घायल हो गए । आसपास के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर बुलाया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बस्ती के बीचो-बीच से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार को हटाने की मांग की है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments