ग्राम पंचायतों में 15 से 22 जून तक साफ सफाई अभियान के संबंध में सचिवों को दिए गए निर्देश
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के ड्वाकरा भवन में ग्राम पंचायत सचिवों की आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा,राज वित्त, पंचम वित्त, शौचालय, वृक्षारोपण,साफ सफाई के संबंध में बीडीओ शकील अहमद ने उसकी प्रगति के संबंध में आवश्यक चर्चा की। एडीओ पंचायत शशी भूषण दूबे ने बताया कि पूरे ब्लाक में इस वर्ष 90514 वृक्षों का पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। 1435 प्रधानमंत्री आवास में मात्र एक दर्जन अवशेष रह गया है। मुख्यमंत्री आवास में 44 का लक्ष्य था। सभी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि सभी गांवों में 15 से 22 जून तक विशेष साफ़ सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई कर्मचारीयों के अलावा अलग से मजदूर नाला,नाली की सफाई के साथ दवा आदि का छिड़काव पूर्ण कर लेना है। बैठक में दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, शैलेश,संजय तिवारी, मृत्युंजय चौबे, संदीप सिंह,शशि भूषण ठाकुर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments