बलिया सियालदह एक्सप्रेस से लखीसराय - बिहार गांव जा रहे 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरने से हुई मौत
रेवती (बलिया) बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से परिवार के साथ अपने गांव संसार पोखरा बड़की मुसहरी जिला लखीसराय बिहार जा रहा 35 वर्षीय पप्पू मांझी कोलनाला रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर पूरब अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेमनपुर स्टेशन पर ट्रेन के खड़ी होने पर उसकी पत्नी प्रियंका देवी ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। रेलवे से घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया।
मृतक पप्पू मांझी अपनी पत्नी प्रियंका, डेढ़ वर्षीय पुत्र तथा परिवार की अन्य महिलाओं के साथ फरुखाबाद से उत्सर्ग एक्सप्रेस से बलिया उतरा। यहां से बलिया सियालदह एक्सप्रेस से क्यूल जंकशन तक का टिकट लेकर अपने गांव संसार पोखरा बड़की मुसहरी जिला लखीसराय, बिहार जा रहा था। इसी बीच कोलनाला रेलवे क्रासिंग से पूरब अचानक ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से उसकी पत्नी का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments