Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कस्बे में जाने वाला 440 वोल्ट का विद्युत तार का केबल सड़क पर गिरा

 


मनियर, बलिया। मनियर बस स्टैंड पर लगा  ट्रांसफार्मर से मनियर इंटर कॉलेज की तरफ जा रहा 440 वोल्ट का मोटा तार का केबल शनिवार कि रात 12 बजे रात को  ट्रक से टकराकर बीच सड़क पर टूट कर गिर गया। तार टूट कर दो खंड में हो गया है ।स्थानीय लोगों ने पुलिस बुथ का ब्रेकर लगाकर रोड पर आवागमन को रुकवा कर तथा विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइट कनेक्शन कटवा दिया। उसके बाद आवागमन बहाल हो सका। ट्रक से टकराकर तार टूटने के कारण मनियर बस स्टैंड से लगायत मनियर इंटर कॉलेज तक ,कम्युनिस्ट मोहल्ला एवं लालबाबू के कारखाना तक की बिजली सप्लाई रात से ही बंद है। समाचार लिखे जाने तक तार को नहीं जोड़ा जा सका। भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  आए दिन भारी वाहनों के आते जाते समय तार टकराकर स्प्रिंग की तरह ऊपर नीचे उछलता था। ट्रक से टकराने पर तथा तार को हिलते डूलते देख लोगों कलेजा कांप जाता था। बीते बताते चलें की ट्रांसफार्मर से तार को दूसरे पोल पर रोड क्रॉस करके जोड़ा गया है जिसके कारण बड़े वाहनों के टक्कर से तार हिलता डुलता रहता था।

इस संदर्भ में के विद्युत विभाग के जे ई कैलाश राव के मोबाइल नंबर पर  फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। एसडीओ बांसडीह आर के यादव के मोबाइल नंबर 9450963558 पर फोन करने पर बताया गया कि यह रॉन्ग नंबर है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments