Big Breaking : नाई की दुकान चलाने वाले दो भाइयों पर बदमाशों ने किया जानलेवा, एक कि मौत
लखनऊ : नाई की दुकान चलाने वाले दो भाइयों पर बदमाशों ने किया जानलेवा, एक कि मौत। रायबरेली जनपद में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्हें पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है। डीह थाना क्षेत्र के पूरे पृथी मजरे रोखा गांव में नाई की दुकान चलाने वाले दो भाइयों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।
हमले में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए,जहां घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
मामला डीह थाना क्षेत्र के पूरे पृथी मजरे रोखा गांव का है।
जानकारी के अनुसार नाई की दुकान चलाने वाले दो भाई गुरुवार देर शाम दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना पुरानी रंजिश हुई है।
By- Dhiraj Singh
No comments