Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुदई महाराज की पुण्यतिथि पर "प्रणाम दिवस" कार्यक्रम का आयोजन




बलिया। तबला सम्राट "पं सामता प्रसाद मिश्र उर्फ गुदई महाराज" जी की पुण्यतिथि "प्रणाम दिवस" के रूप में पं के० पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय रामपुर उदयभान के प्रांगण में शुक्रवार को मनाई गई। डॉ० भोला प्रसाद आग्नेय जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि डॉ० अमिता सिंह ने कहा कि, "गुदई महाराज ने अपने तबला वादन से संगीत को एक ऊंचाई प्रदान किया तथा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि पवन कुमार सिंह ने कहा कि," यह हम लोगों का सौभाग्य है की गुदई महाराज से जुड़ा हुआ परिवार यहां बच्चों को संगीत की शिक्षा दे रहा है"। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ० आग्नेय ने कहा कि,"अभाव की ताप में तप कर गुदई महाराज तबला सम्राट बने और पद्मभूषण के सम्मान से सम्मानित हुए, गुदई महाराज को इतना महान बनाने में उनकी माता भागमनी देवी की विशेष भूमिका रही, क्योंकि इनके पिताजी का निधन जब हुआ तो उनकी उम्र मात्र 8 वर्ष थी, लेकिन इनकी मां ने इन्हें निराश नहीं होने दिया। इन्होंने फिल्मों में चलती ट्रेन की आवाज, टांगे की आवाज या घोड़े की टाप की आवाज अपने तबले से दिया करते थे।" 


कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि ने गुदई महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तबला वादन के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर तबला सम्राट के सम्मान में एक साथ  पृथ्वी, सात्विक, अक्षज , शताक्ष एवम अबीर द्वारा विभिन्न तालों में तबला वादन किया गया तथा देवांश ओझा द्वारा एकल तबला वादन प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा इन्हें अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । इसके बाद गुदई महाराज के परनाती आकाश मिश्र द्वारा एकल तबला वादन में बनारस घराने की विभिन्न बंदिशों को प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


इसी क्रम में वैष्णवी, प्रज्ञा, दिव्यांशी, मान्या ,आंचल, स्वाती,श्रुति ,शिवानी साधना, कार्तिक, वंशिका, दिव्यांश, आकर्षिका, सूरज, अजय, सत्यकृत, हर्ष, देवांश ,प्रदीप, रविकांत, कृष कुमार, अभिजीत, चंदन, विशाल, दिव्यांश, नीरज, कन्हैयालाल, शुभम श्रीवास्तव, विपुल, यश, शशांक, शिवम मिश्र, शशांक, आरती, स्तुति, निर्मित, नरेंद्र पांडे, प्रेम प्रकाश, पूनम, राजेश कुमार, सुमन त्रिपाठी, राकेश कुमार इत्यादि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति के द्वारा गुदई महाराज जी की पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव पं० राजकुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



By- Dhiraj Singh

No comments