डीयूटी से वापस आ रहे होमगार्ड्स विभाग के जिलाध्यक्ष सड़क हादसे में घायल
मनियर, बलिया । डीयूटी से वापस घर वापस लौट रहे होमगार्ड्स विभाग के जिलाध्यक्ष व मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा निवासी छोटु यादव 45 वर्ष पुत्र कमला यादव सोमवार को सड़क हादसे में असना गांव के पास धायल हो गये आस पास के लोगो ने उन्हे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर ले गये जहां से गम्भीर स्थिती देख उन्हे जिलाअस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया उनका ट्रामा सेन्टर बलिया में इलाज चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाने से सी ओ बांसडीह के आवास पर उनकी डीयूटी चल रही थी डीयूटी से छुटने के बाद वाईक से घर वापस आ रहे थे ज्यो ही मनियर थाना क्षेत्र के आसना गांव के पास पहुचे थे कि किसी जानवर को बचाने में अनियन्त्रित्र होकर वाईक पलट गयी व बुरी तरह से घायल हो गये । बताया जाता है दाहिना बांह फैक्चर तथा पैर में गम्भीर चोटे आयी है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments