ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
बलिया। बैरिया-रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग पर बैरिया थाने के निकट सुरजन बाबा के पोखड़ा के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दीपक यादव 25 वर्ष पुत्र शंकर यादव निवासी श्रीनगर थाना रेवती की रविवार रात लगभग आठ बजे मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक बैरिया के तरफ से रानीगंज बाजार होते हुए अपने गांव श्रीनगर जा रहा था।कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रेक्टर ने उसे धक्का मार दिया।और मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने उसे सोनबरसा अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुकिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को खबर दी गयी है।उनके आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments