आगलगी में सात रिहायसी झोपड़िया एवं गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के धर्मापुर बंधे से सटा नवका पुरवा मौज में मंगलवार 11 जून की दोपहर में लगी आग में सात परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां एवं गृहस्थी का सारा सामान चल गया। आग बुझाने के दौरान एक भैंस और एक युवक भी बुरी तरह झुलस गए, युवक को सदर अस्पताल बलिया भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर नियंत्रण तो कर लिया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवका पुरवा निवासी अंजनी राम का एक टीवी सेट, ₹5000 नगद एवं गृहस्थी का सारा सामान, राजकुमार राम का एक भैंस एवं गृहस्थी का सारा सामान जल गया जिसे बचाने में एक युवक भी झुलत गया जिसे सदर अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है। जनार्दन राम का ₹5000 कैश दो थान गहना एवं गृहस्थी का सारा सामान, गोपाल राम का ₹19200/ कैश दो मोबाइल, तीन चौकियां, 30 किग्रा सिंचाई का पाइप और तीन बंडल केबल के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल गया। बेचू राम और बुधराम का घर का पूरा सामान खाद्यान्न, कपड़े वगैरह सब जलकर राख हो गया। बबलू राम का ₹6000/ एक ई रिक्शा और घर का पूरा सामान आग के भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण किया घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments