मतगणना से पहले मिष्ठान व फूल की बढ़ी मांग
रेवती (बलिया) मतगणना से पूर्व नगर क्षेत्र में मिष्ठान व फूलों की बढ़ी मांग को देखते हुए दर्जन मिष्ठान के दुकानदार मिष्ठान लड्डू बनाने की ज़ोर शोर से तैयारी में लग गए हैं। गायघाट के मल्लहोरिया बागी में गेंदा के फूल से माला तैयार करने के धंधे में लगे लोगों में खुशी का माहौल है। भाजपा व सपा के समर्थन अपने अपने पार्टी की गुणों भाग कर जीत के ताल ठोक रहे हैं।
पुनीत केशरी
No comments