ललाट पर सजा तिलक उतारी गई आरती
चितबड़ागांव, बलिया : ललाट पर सजा तिलक उतारी गई आरती शिक्षा के मंदिर में नौनिहालों का गजब का एंट्री देखने को मिला गर्मियों के छुट्टी के बाद 28/6 से सभी प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं शासन के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चों को टीका लगाकर स्वागत किया गया वही लंबे अंतराल के बाद खुलने का उत्साह बच्चों में भी दिखाई दिया
बच्चों का स्वागत के पुष्प के साथ तिलक लगाकर आरती उतारकर स्वागत किया गया साथ में हलवा खीर से बच्चों का मुंह मीठा कराया गया
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर शिक्षा क्षेत्र सुहांव कंपोजिट विद्यालय कारो शिक्षा क्षेत्र सुहांव प्राइमरी स्कूल कारो बीट नंबर 2 शिक्षा क्षेत्र सुहांव प्राथमिक विद्यालय बगही सुजायत शिक्षा क्षेत्र सुहांव में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक में भी उत्साह देखने को मिला ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments