कोटे की दुकान के लिए बैठक गांव में हुई चयन जिले पर
मनियर, बलिया : विकास खंड के ग्राम पंचायत कोटवां में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन के लिए खुली बैठक करायी गयी । अधिकारीयो के अनुसार एडीओ आईएसबी शशि मोहन व सचिव विवेक पाण्डेय की देखरेख में शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह व सर्व शक्ति स्वयं सहायता समूह ने आवेदन किया। स्वयं सहायता समूह के आवेदन के बाद सभी जिम्मेदार अधिकारी ने ग्रामीणों से यह कहकर वहां से चल दिए कि कागज सत्यापन के जिले पर भेजा जाएगा। जो भी सहायता समूह प्रपत्रों जांच में सही पाया जाएगा। उसका चयन होगा। ग्रामीणों की मानें तो दुकान का चयन के लिए ग्रामीणों व समूह के लोगों को बुलाया गया था। लेकिन मौके पर कागज का सत्यापन नहीं किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उफाफोह की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थानाध्यक्ष मंतोष सिंह, इंस्पेक्टर सहतवार संजय सिंह, एक कंपनी पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहीं। एडीओ आईएसबी शशि मोहन कनौजिया/सचिव विवेक पाण्डेय ने बताया कि दोनों समूह का कागज जिले पर सत्यापन के लिए भेज कर जो भी पात्र व सक्रिय समूह होगा उसका चयन किया जाएगा।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments