टेम्पो-बाइक की टक्कर में किशोर घायल, जिला अस्पताल रेफर
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत निवासी बब्लू वर्मा का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। घायल किशोर को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि आदित्य वर्मा मोटर साइकिल चलाना सीख रहा था। इस दौरान वह रतसर-नूरपुर मार्ग से गुजर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही टेम्पों से टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल किशोर को सीएचसी पहुंचाया। वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग पहुंच गए तथा आदित्य को लेकर जिला अस्पताल चले गए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी चली आई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments