Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आम तोड़ने को लेकर किशोर की पिटाई से हुई मौत के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


 रेवती (बलिया) स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के उत्तर साईड रविवार को दिन में आम तोड़ने को लेकर कस्बा रेवती के वार्ड नंबर आठ निवासी सत्रह वर्षीय पंकज साहनी की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा नामजद दो लोगों के खिलाफ  रविवार को रात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एस आई प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में नामजद दो आरोपितों में एक रामस्वरूप राजभर को मुखबीर की सूचना पर सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि दूसरे आरोपी छोटू राजभर कि गिरफ्तारी हेतू पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पंकज साहनी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रविवार को दिन में रेलवे स्टेशन पर घूमने गया था। आम तोड़ने के दौरान दो लोगों की पिटाई से घटना स्थल पर अचेत होकर गिर पड़ा। तथा उसकी मौत हो गई। 

मृतक पंकज के पिता जगेश्वर साहनी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि रविवार को दिन में मेरा लड़का रेलवे स्टेशन के उत्तर साईड आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था। अचानक वहां राम स्वरूप राजभर व छोटू राजभर आ गये । मेरे लड़के को गाली गलौज देने लगे। लड़के द्वारा गाली देने से मना किए जाने पर रामस्वरूप व उसका भाई छोटू मिलकर मेरे पुत्र को मारने पीटने लगे। उनकी पिटाई से लड़के को गंभीर अंदरुनी चोट आई तथा मौके पर  ही उसकी मौत हो गई। हम लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लाए जहां डाक्टर द्वारा  लड़के को मृत घोषित कर दिया । रविवार की रात में विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह तथा भाजपा नेता मांडलू सिंह की मौजूदगी में थाना पहुंचे सैकड़ों लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने तथा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने पर सभी लोग अपने घर लौट गए।


पुनीत केशरी

No comments