Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वर्षो से नगर पंचायत की बदहाल सड़को को बनवाने के लिए शौपा ज्ञापन

 



 मनियर, बलिया । करीब दो वर्षों से नगर की बदहाल पडी़  सड़कों को बनाने की मांग को लेकर बुधवार को युवा नेता गोपाल सिंह के नेतृत्व में सभासद व पूर्व सभासदों ने अध्यक्ष/ अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक रविन्द्र कुमार को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि टीएस बंधा से देवापुर मार्ग व मनियर सिकन्दरपुर मार्ग से हरिजन बस्ती तक  जाने वाली मुख्य सड़क पर सरकार द्वारा धन स्वीकृति होने  व नगर पंचायत द्वारा टेंडर हो जाने के बाद भी विगत एक वर्ष से सड़क नहीं बन पा रही है। जिससे आम जनता का चलना व स्थानीय लोगों का धूल के कारण जीना मुहाल हो गया है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सड़क निर्माण में नगर प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और ठेकेदार पर कोई कारवाई नहीं किया गया तो हम नगरवासी 11 जुलाई से सड़क के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन की प्रेषित प्रतिलिपि जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को भेजा। युवा नेता गोपाल सिंह ने कहा कि समय रहते अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो नगर पंचायत कार्यालय पर जनता के सहयोग से अनवरत आमरण अनशन को बाध्य होंगे।  इस मौके पर देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सभासद राजकुमार गाटर, रवि कुमार, पूर्व सभासद विनय सिंह, अमरेन्द्र सिंह डब्लू, अंजनी सिंह, टुनटुन सिंह, दीपक सिंह, शांति भूषण मणिक, नंद लाल, सुनील उपाध्याय, गोपाल सिंह आदि रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments