Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दर्दनाक घटना : अपने चार बच्चों को लेकर पानी टँकी में आत्महत्या करने कूदी महिला, चारो बच्चों की मौत, महिला बची

 



राजस्थान : दर्दनाक घटना : अपने चार बच्चों को लेकर पानी टँकी में आत्महत्या करने कूदी महिला, चारो बच्चों की मौत, महिला बची ।बाड़मेर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने 4 बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। इस घटना में चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि महिला को बचा लिया गया है।

घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जिले के सदर क्षेत्र के धने का तला गांव में एक महिला ने अपने 4 बच्चों को एक पानी की टंकी में फेंक दिया तथा इसके पश्चात् स्वयं भी कूद गई। शुरुआती तहकीकात में पुलिस को पता चला कि महिला पारिवारिक विवाद से परेशान थी।

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा, 'एक महिला द्वारा चार बच्चों को पानी की टंकी में फेंकने से उनकी मौत हो गई। महिला को बचा लिया गया तथा उसका उपचार चल रहा है। इस कदम के पीछे की वजह जानने के लिए उससे पूछताछ की जाएगी। टंकी में डूबने से वाले सभी बच्चों की आयु पांच से 11 वर्ष थी। पुलिस ने बताया, महिला का पति मजदूरी करता है।


डेस्क

No comments