छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर । छह हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुये कार्यालय तहसीलदार कुभलगढ़(अतिरिक्त चार्ज पटवार मण्डल बड़गांव, कोयल, ओलादर व कालिंजर) जिला राजसंमद पटवारी अशोक कुमार को परिवादी से छह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में पटवारी अशोक कुमार आठ हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी राजसमंद टीम के अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी अशोक कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित पटवारी अशोक कुमार द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से दो हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।
डेस्क
No comments