लोकसभा चुनाव के रूझान को जानने के लिए पूरे दिन टीवी व मोबाइल पर टिकी रही लोगों की आंखें
रेवती (बलिया) लोकसभा चुनाव के रूझान को लेकर पूरे दिन लोगों की निगाहें टीवी व मोबाइल पर टिकी रही। बाजार में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। जैसे ही कही भाजपा तो कही सपा की बढ़त जानकारी होती कार्यकर्ता व समर्थकों का उत्साह बढ़ जा रहा था । सबसे अधिक उत्सुकता बलिया व लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर रही। परिणाम के उतार चढ़ाव को देखते हुए मिष्ठान व माला का डिमांड डिमांड भी बढ़ गया।
पुनीत केशरी
No comments