एपेक्स स्कूल में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
बलिया। गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर चर्चा और शिक्षकों की कार्य क्षमता एवं शिक्षण कौशल को विकसित करने हेतु चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय, प्रधानाचार्य आर.एन. सर एवं प्रशिक्षक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, प्रोफेसर ओंकार सिंह तथा प्रोफेसर आर.जे.गौतम जी के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के बाद कार्यशाला में आए हुए प्रशिक्षक गण का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला के प्रस्तावना सत्र में आज शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयां एवं उनके समाधान, शिक्षण तकनीकी, क्रियात्मक अनुसंधान, निदानात्मक शिक्षण,शिक्षण उद्देश्य आदि विषयों पर चर्चा की गई। प्रस्तावना सत्र के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एन.सर के द्वारा कार्यशाला में आए हुए प्रशिक्षक गण का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
By- Dhiraj Singh
No comments