Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिया निर्माण में देरी के कारण रोजाना हादसे का शिकार हो रहे है राहगीर

 



➡️ जल निगम की पाइप खोलने के कारण आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट गहराया


गड़वार (बलिया) विकास खण्ड गड़वार से हरिपुर की तरफ जाने वाले रास्तों के बीच प्राथमिक विद्यालय मनियर के पास नहर माइनर पर बन रही पुलिया के निर्माण में देरी के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले  राहगीरों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। यह पुलिया कार्यदायी संस्था द्वारा विगत माह से बहुत धीमी गति से निर्माणाधीन है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नहर माइनर पर बन रही इस पुलिया से हरिपुर,सहरसपुरा, नारायनपुर कर्ची, सरया,चौहान बस्ती सहित आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं। इस पुल पर रोजाना कोई न कोई वाहन से गिरकर चुटहिल हो जा रहे है। वहीं पुलिया के दोनो छोर पर कच्ची मिट्टी डाली गई है जिससे बरसात होने पर फिसलन बढ़ गई है। बारिस का मौसम शुरू होते ही स्थित गंभीर हो जाएगी। वहीं पुलिया निर्माण के समय जल निगम द्वारा विछाई गई पाइप लाइन को खोल दिया गया है जिसके कारण आधा दर्जन गांवों में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। क्षेत्र के सहसपुरा निवासी राधामोहन सिंह, गोपाल सिंह, हरेराम सिंह,उमेश चन्द उपाध्याय,नंद जी उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय हरिपुर निवासी रामजी सिंह एवं जैतपुरा निवासी नानक सिंह ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्यवायी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नही कराया गया तो आने वाले बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा। इस बावत नहर विभाग के जेई विवेक सिंह ने बताया कि पुल की ढलाई हो चुकी है तीन सप्ताह बाद पूरी तरह से आवागमन शुरू हो जाएगा। किसानों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल नहर में पानी छोड़ा गया है साथ ही आवागमन के लिए दोनो ओर मिट्टी डाल दी गयी है। बहुत जल्दी ही कार्य पूरा करा दिया जाएगा।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments