नही रहे हनुमान मंदिर के पुजारी भोला बाबा,भक्तों में शोक
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी भोला बाबा (70) की शनिवार की सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया। वह दो दशक से मंदिर पर रह कर हनुमान जी की सेवा कर अपना कर्म भूमि बना लिए थे। बाबा के मौत की खबर सुनते ही उनके भक्तों का जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा करने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की। आनन फानन में आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी फेफना ले गए जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को हनुमान मंदिर पर लाया गया। निधन की सूचना उनके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन उनके शव को लेकर उनके पैतृक आवास दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार गांव लेकर चले गए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments