प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण लेते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यवसायियों ने मनाया जश्न
रेवती (बलिया) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार की देर सायं तीसरी बार शपथ लेते ही नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित व्यवसायियों में सर्वत्र जश्न का माहौल छा गया। जय श्री राम के उद्घोष के साथ मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। सभासद रघुनाथ यादव, पूर्व सभासद अनिल केशरी के नेतृत्व में बड़ी बाजार काली माता रोड के दुकानदारों के बीच दुकान दुकान मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान पूरे नगर के अलग-अलग मुहल्लों में देर रात तक जमकर आतिशबाजी की गई। मठिया बाजार में विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण देखा गया। मौके पर भाजपा नेता मांडलू सिंह,भोला ओझा, सभासद अजय वर्मा, सुनील केशरी,व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश केशरी ,विनय केशरी, बृजेश, राजू गुप्ता, भोला केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments