बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार,
पटना . बंधक बनाकर युवती से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार. बिहार के किशनगंज में सिक्किम की युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. गैंग रेप की वारदात शहर के मोहिदीनपुर में अंजाम दी गई है. बताया जा रहा है कि सिक्किम की दो युवतियों के साथ गैंग रेप करने का प्रयास किया गया था, लेकिन एक युवती मौके से भागने में सफल हो गई, जबकि दूसरी युवती बलात्कारियों के चंगुल से नहीं निकल पाई और उसके साथ गैंग रेप किया गया.
रेपिस्टों के चंगुल से भागी हुई युवती ने टाउन थाना को इस बात सूचना दी तो थानाध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ युवती की बताई गई जगह पर पहुंचे. यहां युवती की पीड़ित सहेली व उसके भाई को बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस ने गैंग रेप के आरोपी अरहान अख्तर व अजमद हुसैन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
टाउन थाना पुलिस ने पीड़िता को महिला पुलिस के मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा है. जानकारी के अनुसार, घटना की बुधवार रात की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को ये सूचना गुरुवार की अहले सुबह मिली थी. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गैंग रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार, दोनों पीड़ित युवती सिलिगुड़ी से शाम में किशनगंज ट्रेन से घूमने के उद्देश्य से किशनगंज पहुंची थी. वापसी की ट्रेन रात आठ बजे थी, लेकिन वह छूट गई थी. इसके बाद युवती ने किशनगंज में अपने दोस्त नूर मोहम्मद को ट्रेन छूट जाने की बात फोन पर बताई.
बताया जा रहा है कि इसके बाद नूर मोहम्मद रेलवे स्टेशन किशनगंज आया और अपने एक दोस्त अरहान अख्तर को फोन किया. इसके बाद उन्हीं के लॉज में रात्रि में ठहरने के लिए ले गया. युवती के अनुसार, वह और उसकी सहेली ने नूर मोहम्मद एवं अरहान अख्तर के साथ ही रात का खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. कुछ देर बाद अरहान और अमजद अपने दोस्त सुमित कुमार सहगल एवं ललित कुमार मंडल के साथ बीयर की बोतल लेकर आये और वो सभी पीने लगे. पीने के बाद उनके दोस्त लोग चले गए. इसके बाद अरहान और अमजद नशे में उन युवतियों के कमरे में घुस आया और दोनों सहेलियों को जबरदस्ती अपने-अपने कमरे में ले गया.
युवती ने आरोप लगाया कि अरहान अख्तर ने जबरदस्ती गुप्तांग को छूने का प्रयास किया, जिस पर नूर मोहम्मद ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन, बगल वाले कमरे से अमजद आया और दोनों ने मिलकर नूर मोहम्मद के हाथ-पैर बांध दिये और बुरी तरह से पीटते हुए कमरे से बाहर कर दिया. इसी बीच उसकी सहेली वहां से निकल कर भाग गई. इसके बाद अरहान अख्तर और फिर अमजद हुसैन ने बारी-बारी से उक्त युवती के साथ बलात्कार किया. पीड़ित युवती की सहेली ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने उन्हें छुड़ाया. आरोपी अरहान अख्तर एवं अमजद हुसैन को पकड़ कर थाना ले गई है और मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है.
डेस्क
No comments