Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भीषण गर्मी मे बिजली के बार बार ट्रीप होने व रात दो बजे तक लाईट नही आने से परेशान उपभोक्ता पहुँचे सब स्टेशन, जानें फिर क्या हुआ

 



मनियर, बलिया । भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ाने के चलते आम जनजीवन त्रस्त है। वही बुधवार की शाम इनकमिंग फिडर में तकनीकी खराबी के कारण रात करीब 2बजे तक लाईट नहीं आने के कारण  विद्युत सब स्टेशन पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन पर जमे रहे। तथा उच्चाधिकारियों से दुरभाष पर शिकायत कर रहे थे। विद्युत सब स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मौजूद रही। बिजली करीब रात करीब 2  बजे चालू हुई। कोई बवाल न हो इस लिए पुलिस भी मौजुद रही । बार बार ट्रिप हो जाने  से परेशान बढ़रही है । गुरूवार को भी सुबह से बिजली ट्रिप होकर चल रही है। जिससे जनता परेशान है  उपभोक्ताओं का कहना था कि अभी लोकसभा चुनाव के समय करीब 15 दिनों तक 24 घंटे बिजली निर्बाध मिल रही थी। और कोई खराबी नही आती थी। आखिर चुनाव बिकने के बाद ही वही तार व ट्रांसफार्मर है। आखिर अब 24 घंटे में 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल रही है। वह भी हर घंटे ट्रिप हो जा रही है। उपभोक्ताओं की सब स्टेशन पर नाराजगी को देखते हुए पुलिस भी उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। 

इस संबंध में जेई कैलाश राव ने बताया कि ओवरलोड की समस्या से दिक्कत हो रही है। जिससे निर्बाध बिजली नही चल रही है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments