बलिया में आंधी ने गंगा नदी में पलटी नाव एक की मौत,दो किसी तरह तैर कर निकले
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के मुढ़ाडीह गांव निवासी 55 वर्षीय साहनी की गंगा नदी में डूबने से गुरुवार की भोर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मुढ़ाडीह गांव निवासी उमाशंकर साहनी 55 पुत्र श्रीकिशुन साहनी अपने दो साथियों के साथ गंगा नदी के बिहार घाट में मछली पकड़ने गया था। तीनों डेंगी (छोटी नाव )पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल डाल कर उसी में सो गए। गुरुवार की भोर में अचानक आंधी आई तो नाव पलट गई। तीनों गहरे पानी में चले गए, लेकिन दो लोग तैर कर नदी से बाहर निकल गए। लेकिन उमाशंकर गंगा नदी में खो गए। सुबह मल्लाहों ने उसी स्थान पर खोजा तो उमाशंकर का शव मिल गया।इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments